लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनपद मैनपुरी, अमेठी तथा झांसी में सैनिक स्कूल को आगामी शैक्षिक सत्र से शुरू कराया जाए। उन्होंने इन स्कूलों के संचालन के लिए मुख्य सचिव को सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

यह जानकारी देेते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री को केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर अवगत कराया कि 28 फरवरी, 2014 को जनपद मैनपुरी के नौनेर, अमेठी के कौहार एवं झांसी के दिगारा में सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई थी। सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए सैनिक स्कूल सोसाइटी तथा राज्य सरकार के बीच 30 अप्रैल, 2015 को समझौता ज्ञापनों (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। 

प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा सैनिक स्कूलों के लिए भूमि तथा भवन मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। शैक्षिक सत्र शुरु करने से पहले राज्य सरकार द्वारा एम0ओ0यू0 के तहत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।