मुंबई: एचडीएफसी बैंक अब अपने ग्राहकों को केवल 10 सेकेंड में ऋण का वितरण करेगा। इस उत्पाद में वर्तमान ग्राहकों को एक पूर्व.स्वीकृत ऋण की राशि 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। ऋण हासिल करने की यह पूरी प्रक्रिया पेपर लेस है और प्रयोक्ता बस नेटबैंकिंग के जरिये अपने बैंक खाते में लॉग इन करके या मोबाइल बैंकिंग के जरिये केवल एक क्लिक से इस ऋण को हासिल कर सकेंगे। 

खुदरा ऋण के क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक पहला ऐसा संस्थान है जिसने ऋण स्वीकृति और वितरण की पूरी प्रक्रिया को स्वचालित कर दिया है। यह 10 सेकेंड का ऋण पूरी तरह पारदर्शी है और प्रयोक्ताओं को राशि जारी होने का इंतजार नहीं करेगा, खास कर चिकित्या या अन्य तरह की आपात स्थितियों में जहाँ तुरंत नकदी की जरूरत होती है। 

एचडीएफसी बैंक के बिजनेस हेड . अनसिक्योर्ड लोन, होम ऐंड मॉर्टगेज लोन अरविंद कपिल ने बताया कि किसी के वर्चुअल वैलेट में एक वास्तविक चेक होने के जैसा है और केवल एक क्लिक पर उपलब्ध सरल एवं तेज बैंकिंग समाधानों को उपलब्ध करा कर ग्राहकों को खुश करने के हमारे अभियान का हिस्सा है। 

यह 10 सेकेंड का ऋण एचडीएफसी बैंक की डिजिटल बैंकिंग की पेशकश ‘गो डिजिटल’ के तहत सबसे नयी पहल है।