लखनऊ। गर्मी और ताप लहर के बीच आज दोपहर पूर्वांचल और बुंदेलखंड के जिलों में मौसम ने तेवर बदल दिया। पूरे इलाके में धूल भरी आंधी के बीच कहीं मामूली तो कहीं तेज बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि, इस दौरान तीन लोगों की मौत की भी सूचना है। चंदौली के धीना स्थित बहेरी गांव में भीषण आंधी के चलते अंगद राम की मड़ई की दीवार गिर गई। इसमें दबकर उसके पुत्र आकाश (१४) की मौत हो गई। जौनपुर के बदलापुर स्थित बदलाखुर्द गांव में प्यारेलाल के मकान की दीवार गिर गई। इसमें दबकर उनकी पत्नी रजवंती (६५) ने दम तोड़ दिया। सोनभद्र में बारिश के दौरान जुगैल थाना क्षेत्र के रिजुल गाव में वज्रपात से ५५ वर्षीय महिला नगीना की मौत हो गई। गाजीपुर में भी तेज हवा के साथ बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। भदोही में दिन भर काले बादल छाये रहे। शाम को आंधी के साथ बारिश ने तपन से राहत दिलाई। आजमगढ़ व मीरजापुर में भी बारिश से लोगों के चेहरे खिले। बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर में प्यास से छटपटाते जीवों को राहत मिली। यहां पानी को लेकर काफई दिक्कत है। बदले मौसम के बाद वाराणसी का अधिकतम तापमान 42.6, इलाहाबाद का 44.1, बरेली का 41.8, झांसी का 41.1, कानपुर का 39.5 व आगरा का 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।