नई दिल्ली: देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल महीने में 4.1 फीसदी वृद्धि रही और यह पिछले महीने से दोगुनी रही। चिंता की बात ये है कि मई महीने में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई।

यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली। औद्योगिक उत्पादन विकास दर मार्च महीने में 2.1 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक, छह सेक्टरों में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में आलोच्य महीने में 11.1 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। औद्योगिक उत्पादन दर में अच्छी खबर आयी तो उपभोक्ता महंगाई दर ने चिंता बढ़ा दी। देश में मई महीने में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।

उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल महीने में 4.8 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक, मई में उपभोक्ता महंगाई दर में वृद्धि का प्रमुख कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हुई वृद्धि है।