ऐतिहासिक इमामबाड़ों पर धरना प्रदर्शन जारी, दो महिलाओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ छोटे इमाम बाड़े पर मुस्लिम महिला जागरूक मंच और कनीजाने जहरा की भूख हड़ताल का आज 15 वाॅ दिन है ।कल रात चार महिलाओं की हालत अधिक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत बलरामपूर अस्पताल में भर्ती किया गया । जरीन और प्रवीण की हालत ज्यादा खराब है । जरीन पिछले कई दिनों से बलरामपोर में एडमिट थी । महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी की मुलाकात के बाद हमें सरकार से उम्मीद है कि हमारी कौम के साथ न्याय होगा और भ्रष्ट चेयरमैन को गिरफ्तार किया जायेगा । महिलाओं ने कहा कि सरकार की ओर से जवाब आने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी । महिलाओं का हाल चाल लेने के लिए दोपहर एक बजे मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी छोटे इमाम भाड़े पहुँचे और उनकी प्रेरणा की।

वहीँ  शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वसूली के लिए बड़े इमाम बाड़े पर आज सातवें दिन भी ताला बंद रहा और संगठनों का धरना जारी रहा। आज संगठन न्दिाए अजा और संगठन नैयरुल इस्लाम ने धरने में भाग लिया कल बारह जून को संगठन तन्जीमे  अब्बास और संगठन शब्बीयिा धरने पर बैठेगी । अनजुमनों का कहना है सरकार से उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारे मांगों को पूरा करेगी और अखिलेश यादव हमें हमारे अधिकार जरूर देंगे  । वकफ बोर्ड में पारदर्शिता लाई जाएगी और बदउनवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आज दिन भर संगठनों ने कौम के गदारों के खिलाफ नारे लगाये और महिलाओं के छोटे इमामबाड़ा पर बिगड़ रही हालत के चलते काफी आक्रोश का माहौल रहा।