नई दिल्ली। राजस्थान बीजेपी के नेता कैलाशनाथ भट्ट ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। भट्ट ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। भट्ट पर पार्टी की ओर से इस्तीफा देने का दबाब था। भट्ट ने सोमवार को फेसबुक पर भागवत की जेड प्लस सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे।

बता दें कि 7 जून को खबर आई थी कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को शीर्ष ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सुरक्षा सौंपी गई है। महाराष्ट्र पुलिस के बजाय अब सीआईएएफ के 60 जवान संघ प्रमुख को 24 घंटे सुरक्षा देंगे।

अधिकारियों ने कहा कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रहने और महाराष्ट्र या देश में किसी अन्य जगह जाने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का दस्ता भागवत को सुरक्षा देगा। गौरतलब है कि अभी तक संघ प्रमुख को महाराष्ट्र पुलिस की इकाइयों और इसकी सैन्य रिजर्व इकाइयों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी।