विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ सूचना आयुक्त विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त जबकि सीबीडीटी के पूर्व प्रमुख के वी चौधरी को देश का नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया। 

समझा जाता है कि इन दोनों नामों को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में दी गई। यह बैठक पीएम मोदी की बांग्लादेश दौरे से पहले हुई थी।

दोनों नेताओं के अलावा बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीवीसी के नाम पर फैसले के लिए हुई बैठक में हिस्सा लिया, जबकि सीआईसी के संबंध में हुई बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हिस्सा लिया था।

सीवीसी और सीआईसी की नियुक्तियों के लिए पिछले महीने भी बैठकें हुई थीं, लेकिन तब उन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। कांग्रेस सीवीसी, सीआईसी और लोकपाल की नियुक्तियों में हो रही देरी के लिए सरकार पर हमले करती रही है। गौरतलब है कि सीआईसी का पद पिछले आठ महीने से रिक्त था, जबकि सीवीसी का पद पिछले वर्ष सितंबर से खाली पड़ा हुआ था।