कोलकाता। कुछ ही दिनों पहले धर्म के आधार पर हीरा निर्यात करने वाली मुम्बई की एक नामी गिरामी कंपनी ने मुस्लिम युवती एमबीए स्नातक जेशन अली खान को नौकरी पर रखने से मना कर दिया था। अब कोलकाता में दाढ़ी बढ़ाने पर निजी कंपनी ने मुस्लिम कर्मी को नौकरी से निकाल दिया है।

कोलकाता की आधुनिक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री ने मोहम्मद अली इस्माइल को इसलिए नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि उसने दाढ़ी बढ़ा रखी थी। पिकनिक गार्डन निवासी इस्माइल पिछले छह साल से उक्त कंपनी में काम कर रहा था। इस्माइल वहां बतौर जनरल मैनेजर (माइन्स) काम कर रहा था।

पिछले साल मई महीने में वह हज करने गया था और वहां से लौटने के बाद उसने दाढ़ी रख ली। दाढ़ी रखने पर कंपनी ने उसकी सेलरी घटा कर आधी कर दी। आने वाले महीनों में भी उनके साथ ही ऐसा ही होता रहा। मार्च में वे जब एमडी के पास अपनी बाकी सैलरी की बात करने गए तो उन्हें गार्ड ने बाहर निकाल दिया। एमडी मनोज अग्रवाल ने उन्हें “आतंकी” भी कहा। इसके बाद वे अल्पसंख्यक सेल और मानवाधिकार आयोग के पास भी गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कंपनी ने इन आरोपों को निराधार बताया और इस्माइल का फ्रॉड बताया।