लखनऊ: उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की गत एक जून को हुई बैठक में समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा परीक्षा वर्ष 2015 में सामूहिक नकल किये जाने के संबंध में उपलब्ध करायी गई निरीक्षण आख्या के आधार पर जनपद मेरठ में मौलाना अबुल कलाम आजाद, मदरसा जियाउल कुरान, मदरसा निदाउस्सालिहा, किठौर, एन0एस0 इण्टर कालेज तथा जनपद बलरामपुर में मदरसा जामिया अनवारूल उलूम तुलसीपुर, जनपद अम्बेडकर नगर में मदरसा रहीमिया फैजाने हलीम एवं जनपद लखनऊ में मदरसा मौलाना आजाद मेमोरियल अरेबिकल स्कूल, शोबा मुख्तार की क्रमशः मुंशी/मौलवी की हिन्दी, तर्जुमा मतन-ए-कुरआन, नज्म इंशा व तर्जुमा, फुनुन ए अदब, नस्र व कवायद/नस्र व नज्म, हदीस व सीरते नब्वी एवं आलिम परीक्षा सा0 अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी प्रभारी रजिस्ट्रार, जावेद असलम ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परिषद के तीन सदस्यों द्वारा जिन तीन प्रश्न-पत्रों में त्रुटियां पाई गई हैं उन प्रश्न पत्र के कोड संख्या-64 (फाजिल-ए-अदब फारसी प्रथम वर्ष का तृतीय प्रश्न-पत्र मुतसव्विफाना अदब) कोड संख्या-91 (कामिल अरबी तृतीय वर्ष का तर्जुमा निगारी, इशा व ताबीर) एवं कोड संख्या-102 (आलिम अरबी-फारसी समाजी उलूम) की परीक्षायें निरस्त करते हुए उनके संबंध में पुनः परीक्षा कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के आधार पर इन 07 परीक्षा केन्द्रों की क्रमशः मुंशी/मौलवी की हिन्दी, तर्जुमा मतन-ए-कुरआन, नज्म इंशा व तर्जुमा, फुनुन ए अदब, नस्र व कवायद/नस्र व नज्म, हदीस व सीरते नब्वी एवं आलिम परीक्षा सा0 अंग्रेजी की परीक्षायें एवं कोड संख्या-64 (फाजिल-ए-अदब फारसी प्रथम वर्ष का तृतीय प्रश्न-पत्र मुतसव्विफाना अदब), कोड संख्या-91 (कामिल अरबी तृतीय वर्ष का तर्जुमा निगारी, इंशा व ताबीर) एवं कोड संख्या-102 (आलिम अरबी-फारसी समाजी उलूम) की परीक्षायें तत्काल प्रभाव से एतद्द्वारा निरस्त की गयी हैं।