नई दिल्ली : बिहार में अहम चुनाव से पहले जदयू और राजद के बीच गठजोड़ के भविष्य के बारे में जारी अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को जोर दिया कि दोनों दल राज्य में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लडेंगे और भाजपा को चुनौती देंगे।

शरद ने आज कहा कि एकजुटता होना तय है क्योंकि यह वक्त की जरूरत है। यह राष्ट्र की जरूरत है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस, राजद, जदयू, राकांपा और अन्य मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जदयू अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दूत भोला यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बैठक हुई है। नीतीश कुमार पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं और इस विषय पर जारी गतिरोध के बारे में उनकी राय ले रहे हैं।

लालू प्रसाद ने कल पटना में कहा था कि वास्तविकता उससे उलट है जैसा निहित स्वार्थी तत्व पेश कर रहे हैं और वह साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं।