नई दिल्ली। मैगी विवाद में अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने दो साल पहले ही मैगी को इंडोर्स करना बंद कर दिया था और अब वे इसका विज्ञापन नहीं करते।

साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जांच अधिकारियो की तरफ से यूं तो कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन अगर कोई नोटिस मिला तो वे जरूर सहयोग करेंगे।

उधर मैगी विवाद पर माधुरी दीक्षित ने कहा है कि नेस्ले ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे गुणवत्ता और सुरक्षा के कठोर मापदंडों का पालन करते हैं और वे जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। माधुरी ने कहा कि वे सालों से मैगी को पसंद करती रही हैं और इस विवाद से वे चिंतित हैं।

हाल ही में माधुरी को हरिद्वार की एक सरकारी एजेंसी की तरफ से मैगी को इनडोर्स करने के लिए नोटिस मिला है जिस पर माधुरी का ये ट्वीट आया है।