नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मंगलवार को रोमिंग चार्ज खत्म किए जाने का एलान कर दिया हैै। टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका एलान किया कि 15 जून से बीएसएनएल की रोमिंग फ्री होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसएनएल का मुनाफा बढ़ा है।

गौरतलब है कि हाल ही में बीएसएनएल ने रोमिंग टैरिफ में 40 प्रतिशत की कटौती की थी। बीएसएनएल के ताजा कदम से कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड सकती है। उधर, बीएसएनएल एक ऎसी सर्विस लाने जा रही है, जिसके तहत लोग अपने मोबाइल के जरिए भी पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की जरूरत भी नहीं होगी