नई दिल्ली: भारत के एक और निशानेबाज़ को रियो ओलिंपिक का टिकट मिल गया है। आर्मी के सूबेदार गुरप्रीत सिंह ने रविवार को म्यूनिख में आईएसएसएफ़ शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल के फ़ाइनल मुक़ाबले में चौथा स्थान हासिल किया। गुरप्रीत के साथ ही अब भारत के पांच निशानेबाज़ों को रियो ओलिंपिक का टिकट मिल गया है।

चौथे स्थान पर रहे गुरप्रीत ने फ़ाइनल में 154 अंक हासिल किए, जबकि पुर्तगाल के जोआओ कोस्टा ने 201.4 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 200.4 अंक के साथ चीन के टोमोयुकी रहे और तीसरा स्थान चीन के ही शूटर सुन येंन को मिला। येंन के खाते में 177.3 अंक रहे।

शूटिंग वर्ल्ड कप में 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल में भी गुरप्रीत ने हिस्सा लिया था, लेकिन वो चौथे स्थान पर रहने की वजह से क्वालिफ़ाई नहीं कर सके। गुरप्रीत से पहले भारत के जीतू राय, गगन नारंग, अपूर्वी चंडेला और अभिनव बिंद्रा को रियो ओलिंपिक का कोटा मिल चुका है।