अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को इस बात से साफ तौर पर इनकार किया कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा को लोकसभा में 370 सीटों की जरूरत होने की बात कही थी।

शाह ने कहा कि मंगलवार को नई दल्ली में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने राम मंदिर के बारे में कोई चर्चा ही नहीं की थी। इस मामले में उन्हें गलत तरीके से उद्धृत किया गया है। शाह ने कहा कि उनका पूरा संवाददाता सम्मेलन यू टयूब पर उपलब्ध है और कोई भी इसे देख सकता है।

 

शाह ने अपने गृहराज्य गुजरात के दक्षिणी शहर सूरत में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा राम मंदिर के मुद्दे से जरा भी पीछे नहीं हटी है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और उसका जो भी निर्णय आएगा पार्टी उसे मानेगी। इस मामले का हल संवाद से भी निकल सकता है।