चेन्नई। जयललिता के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के अपमान का मामला सामने आया है। शपथ ग्रहण से पहले “जन गण मन…” बजाया गया लेकिन पूरा होने के 20 सैकंड पहले ही रोक दिया गया। बताया जाता है कि ऎसा इसलिए किया गया ताकि जयललिता शुभ मुहुर्त में शपथ ले सके।

जयललिता के शपथ लेने के बाद पूरा राष्ट्रगान बजाया गया। इसके बाद राज्य की धुन भी बजाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मद्रास यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था। इस दौरान जया के अलावा 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली। समारोह में राज्यपाल के रोसैया समेत केन्द्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन, अभिनेता रजनीकांत, आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद थे।