जून में जारी होगा विज्ञापन, अगस्त में परीक्षा 

लखनऊ: राजस्व परिषद ने सोमवार को यहां 12 हजार लेखपालों की भर्ती के लिए प्रस्तावित समय सारिणी जारी कर दी। इसके मुताबिक सितम्बर-अक्टूबर तक लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव आलोक कुमार द्वारा सभी मण्डलायुक्त-जिलाधिकारियों को भेजी गयी समय सारिणी के अनुसार अगले माह जून में भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। जुलाई में आवेदन पत्र देने की अंतिम तारीख होगी। अगस्त में लिखित परीक्षा होगी और सितम्बर में परीक्षा फल घोषित होने के अलावा साक्षात्कार होगा। सितम्बर में ही साक्षात्कार के बाद अन्तिम परीक्षाफल घोषित किया जायेगा। इसके बाद अक्टूबर माह तक नियुक्ति पत्र जारी होगा।

प्रस्तावित समय सारिणी के साथ राजस्व परिषद ने लेखपाल भर्ती के सामान्य दिशानिर्देश भी जारी कर दिये हैं। सभी भर्तियां जिलाधिकारी स्तर पर होगी। भर्ती की परीक्षा के लिए ओ.एम.आर. आवेदन पत्र ऑनलाइन लिये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक अभ्यर्थी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड के माध्यम से प्राप्त करेगा। प्रवेश पत्र समय से उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की निगरानी में चयनित वाह्य संस्था की होगी।