लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने पेट्रोल और डीजल के दामों में की गयी भारी बढ़ोत्तरी को जनता के साथ विष्वासघात बताते हुये कहा है कि अच्छे दिनों को सपना दिखाकर सत्ता में आयी मोदी सरकार का पूंजीवादी चेहरा इससे सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 65 डालर प्रति बैरल है और पेट्रोल डीजल के दामों में अब तक हुयी वृद्वि उतनी हो गयी है जब अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 120 डालर प्रति बैरल था। 

श्री दूबे ने कहा कि बेमौसम बारिष से हुये फसलों के नुकसान से खाद्य सामग्री के दाम पहले से आसमान छू रहे हैं और ऐसे में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी करके केन्द्र सरकार ने मंहगाई को बेतहाषा बढ़ने का रास्ता खोलकर यह भी साबित कर दिया है कि केन्द्र सरकार का देष के आम आदमी , किसान, नौजवान के हितों से कोई सरोकार नहीं है और अच्छे दिन का सपना केवल देष के पंूजीपतियों के लिए ही है।