श्रेणियाँ: लखनऊ

बिजली पर श्वेत पत्र जारी करे अखिलेश सरकार: डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से यूपी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा करने वाली अखिलेश यादव सरकार की पोल एक बार फिर खुल गई है। गर्मी के बढ़ते ही पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता आक्रोश में है और खराब बिजली व्यवस्था एक बार फिर कानून-व्यवस्था का भी प्रश्न बन गई है। जनता को गुमराह करने की हद तो यह है कि राज्य विद्युत उत्पादन निगम की जिस नई अनपरा (डी) परियोजना का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीती 31 मार्च को पूरे धूमधाम से लोकार्पण किया था वह अब तक एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं कर पाई है। जनता को गुमराह करने के लिए सरकार ने बिना कोई टेस्टिंग कराए इस यूनिट का जल्दबाजी में लोकार्पण तो कर दिया लेकिन तकनीकी कारणों से इसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। प्रदेश की जनता को गुमराह करने का एक आपराधिक कृत्य सूबे की सपा सरकार ने किया है।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और प्रदेश के बिजली घर एक-एक करके जवाब दे रहे हैं। उचित रखरखाव न होने से अबतक 600 मेगावाट क्षमता वाले बिजली घरों से उत्पादन बंद हो चुका है। वर्ष भर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दिखावा करने वाली सरकार ट्रांसफारमरों का उचित प्रबंधन नहीं कर सकी है। ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए सपा सरकार ने नए ट्रांसफारमर नहीं लगाए हैं जबकि इन खराब हो रहे ट्रांसफारमरों की मरम्मत में हो रहे खर्च से ही नया ट्रांसफारमर लगाया जा सकता है। जो कुछ नए ट्रांसफारमर लगाए भी गए हैं उनकी भी गुणवत्ता बेहद खराब है। 

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद से बिजली व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है। हर साल सरकार आंकड़ों की बाजीगरी करके बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का ढोल पीट रही है लेकिन पारा चढ़ते ही सरकार की सारी कलई खुल गई है, भुगतना बेसहाय जनता को पड़ रहा है। अगर वाकई सपा सरकार प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर संजीदा है तो वह श्वेत पत्र जारी कर बताए कि पिछले तीन वर्षों में उनके प्रयास कितने प्रभावी हुए हैं ?  

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024