शियान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के सामने सीमा विवाद का मुद्दा उठाया। इसके अलावा दोनों के बीच आतंक के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम ने उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया। पीएम मोदी ने कहा कि उनका सम्मान सवा अरब भारतीयों का सम्मान है। पीएम ने ये भी कहा कि दोनों देशों ने सांस्कृतिक विरासत को जोड़ा है।

पीएम ने भव्य स्वागत और सम्मान के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शुक्रिया भी अदा किया। इस मुलाकात के बाद देखना होगा कि क्या सीमा विवाद का कोई हल निकलेगा।

दोनों की मुलाकात शियान के एक गेस्ट हाउस में हुई। ऐसा पहली बार हुआ है जब चीन के राष्ट्रपति अपने होम टाउन शियान में किसी विदेशी पीएम की अगवानी कर रहे हैं।

इससे पहले पीएम ने शिंग शान मंदिर पहुंचकर शांति के लिए प्रार्थना की। जहां मंदिर के बाहर पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पीएम आज तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर चीन के शियान शहर पहुंचे।