नई दिल्ली: अचल कुमार ज्योति ने बुधवार को नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। ज्योति 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

उन्होंने तब राज्य के शीर्ष नौकरशाह के पद पर सेवा दी थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। 62 साल के ज्योति 1999 से 2004 के बीच कांडला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। 23 जनवरी 1953 को जन्मे ज्योति का चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यकाल 32 महीने का होगा। जनवरी में वीएस संपत के सेवानिवृत्त होने पर एचएस ब्रह्मा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था। उनके रिटायर होने पर 19 अप्रैल को नसीम जैदी ने मुख्य चुनाव आयोग का पदभार संभाला। फिलहाल जैदी निर्वाचन निकाय में अकेले सदस्य थे। अभी भी आयोग में एक चुनाव आयुक्त का पद खाली है।