250 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप ज़ब्त  

नई दिल्ली। एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) ने रविवार को दिल्ली व गुड़गांव की चार जगहों पर आईपीएल 8 को लेकर की जा रही सट्टेबाजी के मामले में रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक जिन स्थानों पर रेड मारी गई है वहां से 250 से ज्यादा मोबाइल फोन और तकरीबन 8 से 10 लैपटॉपों को जब्त किए गए हैं। इस मामले में जो बात सबसे ज्यादा गौर करने वाली है वो ये है कि ईडी ने इस ऑपरेशन में पाया है कि इस पूरे घोटाले में एक पाकिस्तानी बुकी भी शामिल है।

प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सबसे बड़े बुकियों में से एक रितेश बंसल की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बैटिंग रैकेट गुड़गांव से चलाया जा रहा था, जबकि पैसों का ट्रांजेक्शन करोल बाग के दो स्थानों से किया जा रहा था। हालांकि ईडी ने अभी तक इस मामले में शामिल पाकिस्तानी बुकी के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है।