मुख्यमंत्री ने 1857 की क्रांति में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ:मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां 1857 की क्रांति में शहीद हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 10 मई, 1857 की प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत उत्तर प्रदेश से ही हुई थी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी की इस पहली लड़ाई से जुड़े पहले तीन जिले मेरठ, लखनऊ व इटावा में पर्यटन विभाग द्वारा ‘1857 हेरिटेज टेªल’ की शुरुआत कराई जाएगी, जिसके माध्यम से जनता शहीदों के संघर्ष व इतिहास के बारे में जान सकेगी। 

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार शहीदों का सम्मान करती है व उनके सपनों को साकार करने का कार्य कर रही है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जनहित से जुड़े अनेक फैसले लिए गए हैं। प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों, अल्पसंख्यकों व समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए कार्य कर रही है।