मुंबई। सलमान को जमानत मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी और कारोबारी जफर सरेशवाला भी सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने सलमान के इस मामले में फंसने को लेकर पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि, ‘पिछली सरकार ने जानबूझकर सलमान खान पर इस तरह की धारा लगवाई। 304 की धारा दुर्भाग्यवश लगवाई गई। पिछली सरकार के हिंदू कार्ड खेलने की वजह से सलमान पर इस तरह के आरोप लगाए। सलमान ने पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाई इसके बाद पिछली सरकार ने उन पर इस तरह के केस लगाए’।

आपको बता दें कि सुरेशवाला गुजरात के कारोबारी हैं और पीएम नरेन्द्र मोदी के करीब हैं। उन्होंने 2009 में सलमान खान को 79 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू एक्स-6 एक्टिवीटी कूप उपहार में दी थी।