नई दिल्ली। पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को संसद में मंत्री के दिए बयान को सही ठहराया है। उन्होंने कहा है कि अंडरवल्र्ड डॉन अपने क्षेत्र में नहीं है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारत ने लिखित रूप में कभी दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब अगस्त 2014 में विदेश सचिव स्तर की वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला। विदेश सचिव एस जयशंकर की यात्रा में भी बातचीत हुई।

उन्होंने कहा, भारत ने खुद द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया को बंद कर दिया। मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीफ को बुलाकर बड़ा कदम उठाया।