लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव व लखनऊ मेैट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष अलोक रंजन की  अध्यक्षता में आज कारपोरेशन के निदेशक मण्डल की 15वी बैठक सम्पन्न हुई।

निदेशक मण्डल ने मेसर्स सिस्ट्रा को लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के वर्तमान कान्ट्रैक्ट के अतिरिक्त चारबाग से हजरतगंज तक भूमिगत स्टेशन्स के डिजायन हेतु डिटेल्ड डिजायन कन्सलटेंट के रूप में सम्बद्ध किये जाने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।  कारपोरेट प्रशासन सुनिश्चित करनें तथा कम्पनी एक्ट, 2013 में विहित प्रावधानों के अनुपालन हेतु निदेशक मण्डल ने  एल0एम0आर0सी0 में इन्वेस्टमेंट कमेटी तथा आडिट कमेटी के गठन पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। 

उत्तर प्रदेश शासन के शासनादंश के माध्यम से गठित समिति की बैठक  25-2-2015 में निर्धारित की गई दरों पर प्रायरटी कोरिडोर के निर्माण हेतु प्राईवेट भूमि को बातचीत के माध्यम से क्रय करने हेतु की गई संस्तुतियों पर निदेशक मण्डल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।  इस प्राईवेट भूमि से निर्धारित अवधि में ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो के पूर्ण करनें हेतु प्रायरिटी सेक्शन के लिये  पाकेट्स शीध्रता से उपलब्ध कराये जा सकेगें।