10-10 के मैच में 7 विकेट से हराया 

बेंगलुरू। आईपीएल8 का 33वें  मुकाबले में केकेआर द्वारा दिए गए 112 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मंदीप सिंह ने लगातार 2 छक्के लगाते हुए 2 गेंद रहते ही आरसीबी को जीत दिला दी। आरसीबी ने 112 रनों के लक्ष्य को महज 9.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर हासिल कर लिया।

आरसीबी के लिए मंदीप सिंह ने 45 रनों की जोरदार नाबाद पारी खेली। जिसमें विजई छक्के के साथ ही कुल 3 छक्के लगाए तो 4 चौके भी लगाए। इसके लिए मंदीप ने महज 18 गेदों का सामना किया। मंदीप के साथ डेविड वीस 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

आरसीबी के लिए ओपनर क्रिस गेल 9 गेदों पर 21 रन बनाकर  ऑउट हुए। वो तेज शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। गेल के अलावा एबी डिविलियर्स महज 2 रन बनाकर ऑउट हो गए। उन्हें पीयूष चावला ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, कप्तान विराट कोहली 20 गेदों पर 34 रन बनाकर ऑउट हुए।

इससे पहले, केकेआर ने 4/111 रन बनाकर आरसीबी के सामने 112 रनों का लक्ष्य रखा। बारिश की वजह से इस मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया। यूसुफ पठान 11 और सूर्यकुमार यादव शून्य रन बनाकर नाबाद रहे।

केकेआर के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सर्वाधिक 45 बनाकर रन ऑउट हो गए। रसेल ने महज 17 गेदों पर 45 रन बनाए। रसेल के अलावा कप्तान गौतम गंभीर 8 गेदों पर 12 रन, और रॉबिन उथप्पा 23 रन बनाकर ऑउट हुए, तो रेयान टेन डोएस्काटे 12 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बनें। आरसीबी के लिए मिचेल स्टॉर्क, यजुवेंद्र चहल और डेविड वीस ने एक-एक विकेट लिए।