बीसीसीआई अधिकारियों की जासूसी पर करोड़ों खर्च करने का आरोप 

नई दिल्ली: पूर्व बीसीसीआई चीफ़ एन. श्रीनिवासन नई मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे हैं। अब उनके सिर पर सिर्फ़ चेन्नई सुपरकिंग्स का सस्ता आकलन करवाने का सवाल ही नहीं है, बल्कि एक नया आरोप भी मंडरा रहा है।

खबर है कि श्रीनिवासन ने लंदन की एक प्राइवेट एंजेंसी को बीसीसीआई अधिकारियों की जासूसी करने के लिए करोड़ों रुपये दिए हैं। इस दौरान एजेंसी ने अधिकारियों के फ़ोन टैप किए और उनकी ई-मेल्स की भी पूरी पड़ताल की।

साफ़ है कि श्रीनिवासन बीसीसीआई के हर अधिकारी के हाव-भाव पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं, ताकि बोर्ड में दोबारा वापसी करने का हर रास्ता उनकी पहुंच में रहे।

जानकारी के मुताबिक़ बीसीसीआई ने इस मामले में औपचारिक जांच कराने का फ़ैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर करेंगे। मौजूदा बोर्ड के लिए ये जानना अहम है कि बीसीसीआई के पैसों से ही श्रीनिवासन ये जासूसी कैसे करवा पाए?