नई दिल्‍ली: मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर सुनील नरेन एक बार फिर मुश्किल में पड़ते नज़र आ रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में 22 तारीख को हुए हैदराबाद के खिलाफ़ मुकाबले में अधिकारियों ने नरेन के एक्शन पर सवाल उठाए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक नरेन की कई गेंदे संदेह के घेरे में है, जो नियमों के उल्लंघन करती हैं। आईपीएल की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक नरेन के पास दो विकल्प हैं, या तो वो चेन्नई जाकर अपने एक्शन की जांच कराए और अगर ज़रूरी हो तो उसमें सूधार करें।
या फिर वो चाहे तो आगे भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं, लेकिन अगर दौबारा से अंपायर्स ने उनके एक्शन पर उंगली उठाई तो उनपर टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी करने से रोक लगा दी जाएगी। नरेन पर संदिग्ध एक्शन की वजह से चैंपियंस लीग में एक बार रोक लग चुकी है।