नई दिल्ली। एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी महिलाओं के लिए सस्ता होम लोन ऑफर किया है। पिछले दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन की फटकार के बाद इन बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। अब एचडीएफसी ने महिलाओं को 9.85 प्रतिशत पर होम लोन देने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को “महिला शक्ति” नाम दिया गया है।

इसके तहत महिलाओं को 9.85 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन दिया जाएगा, जबकि अन्य लोगों के लिए होम लोन की ब्याज दर 9.90 प्रतिशत ही रहेगी। एचडीएफसी की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि इसका मकसद महिलाओं के बीच मकान के मालिकाना हक को बढ़ावा देने है। कर्नाड ने बताया कि यह सस्ता लोन कुछ शर्तो पर निर्भर है, जिसमें महिला संपत्ति की एकमात्र या संयुक्त मालकिन होनी चाहिए।