केदारनाथ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केदारनाथ के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल बोले, मैं मंदिर में जाने के बाद कुछ मांगता नहीं हूं। मगर जब मैं मंदिर के अंदर गया तो मुझे आग जैसी शक्ति मिली।

यहां आने के मकसद के बारे में पूछे जाने पर राहुल बोले, पिछले साल यहां जो त्रासदी हुई थी, उसके बाद पर्यटकों को यहां आने में थोड़ी घबराहट या दिक्कत महसूस हो रही है कि दोबारा यहां कुछ हो न जाए। इसलिए मैंने सोचा कि मैं पैदल यात्रा करके जाऊंगा, ताकि यहां काम करने वाले मजदूरों को थोड़ा फायदा हो, लोग यहां आएं। पर्यटकों में आत्मविश्वास विकसित हो।

राहुल गांधी लगभग 19 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद आज सुबह मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। गुरुवार को दिल्ली से देहरादून और उसके बाद हेलीकॉप्टर से गौरीकुंड पहुंचने वाले के बाद उन्होंने लिंचोली में ठहरने के बाद आगे का सफर पूरा किया