लखनऊ: आज प्रदेश का किसान लगातार मर रहा है। आपदा प्रबंधन अपर्याप्त है किसानो की मौतो के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार है। क्योकि मोदी सरकार ने आपदा प्रबन्धन कोष 34 हजार करोड़ से बढ़ाकर 66 हजार करोड़ कर दिया है। किसानो को 13500 रु0 हेक्टेअर का मुआवजा केंद्र सरकार दे रही है। प्रदेश सरकार को भी 13500 रु0 प्रति हेक्टेअर मुआवजा देना चाहिए इस प्रकार किसानो को 27000 रु प्रति हेक्टेर का मुआवजा मिलना चाहिए। उक्त बाते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिले के बल्देव विधानसभा के किशनपुर, बंदी, दाऊजी, इनंदावली जादोपुर अबैरनी आदि स्थानों पर ‘किसान पंचायत’ के दौरान कही। उन्होंने मथुरा में हुई 34 मृतको को मुआवजा देने की पुरजोर मांग की। 

श्री शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितो व अन्य विस्थापितों का पुनर्वास व विस्थापन मोदी सरकार की प्राथमिकता है। मशरत आलम कांग्रेस के बुरे कर्मो का नतीजा है भाजपा ऐसी अलगाव वादी ताकतों को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा के दवाब के कारण ही मशरत आलम आज जेल में है उसको अपराध का दण्ड मिलेगा।