शिवपाल यादव ने अमेठी में किया 86 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास 

लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन तथा सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनपद अमेठी में 45 करोड़ 15 लाख 97 हजार लागत के 30 कार्यों का लोकार्पण तथा 41 करोड 11 लाख 81 हजार की लागत के 23 कार्यों का शिलान्यास किया। समाजवादी पेंशन वितरण कार्यक्रम में आज 6574 लाभार्थियों को परिचय पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने  इस अवसर पर जनपद में डाक बंगला ट्रामा सेन्टर, बाईपास एवं  पुल, आदि के निर्माण की घोषणा की तथा आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही दवाई, पढ़ाई, सिंचाई तीनों माफ हंै। उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के किसी भी प्रदेश में ऐसी जनहितकारी योजनाएं संचालित नहीं है। 

लोक निर्माण मंत्री ने जनपद आगमन के पश्चात सर्वप्रथम जनपद मुख्यालय के सैंठा मार्ग पर 33 करोड़ 62 लाख 42 हजार के रेल उपरगामी सेतु का विधि विधान से उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने रणन्जय इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण 

अभियंत्रण विभाग द्वारा 4 करोड़ 10 लाख की लागत से 19 डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्रामों में निर्मित सी.सी.रोड़ एवं के.सी. ड्रेन तथा 7 करोड़ 43 लाख 55 हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वार निर्मित 10 सम्पर्क मार्गाें का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 7 

करोड़़ 28 लाख 69 हजार की लागत से  निर्मित होने वाले 7 सम्पर्क मार्गाें, 69 लाख 27 हजार की लागत के इण्टर कालेज टीकरमाफी, आवास विकास परिषद प्रतापगढ़ द्वारा 23 करोड़ 22 लाख 54 हजार से निर्मित होने वाले विकास भवन, पी.एच.सी.करथुनी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला क्षय रोग अस्पताल, ब्लाक गौरीगंज में आवासीय/अनावासी भवन क्षेत्राधिकारी 

गौरीगंज का कार्यालय एवं आवासीय भवन, रोगी आश्रय स्थल गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना तथा महिला थाना का प्रशासनिक एवं आवासीय भवन, के साथ ही आवास विकास फैजाबाद द्वारा 98 

लाख 42 हजार की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंठा, सी.एण्डडी.एस. अमेठी द्वारा 4 करोड़ 8 लाख 34 हजार से निर्मित होने वाले ए.आर.टी.ओ. कार्यालय यू.पी.पी.सी.एल द्वारा निर्मित 1 करोड़ 96 लाख 86 हजार से निर्मित होने वाले पी.एच.सी. दक्खिनवारा एवं जूठू मवई, पैकफेड द्वारा 2 कोड़ 64 लाख 23 हजार की लागत से निर्मित होने वाले गौरीगंज तहसील के आवासीय भवन तथा यू.पी. स्टेट कन्सट्रक्शन एण्ड डेब्लपमेन्ट कार्पोरेशन द्वारा 23 करोड 46 हजार की लागत से निर्मित होने वाले विधिक माप विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास बटन दबाकर किया। 

इसके अतिरिक्त लो.नि.वि. मंत्री ने विधायक गौरीगंज की मांग पर गौरीगंज में सिंचाई डाक बंगला, ट्रामा सेन्टर, स्टेडियम,के अतिरिक्त गौरीगंज एवं अमेठी सहित चार बाईपास एवं आधा दर्जन पुलों के निर्माण की घोषणा की। समाजवादी पेंशन वितरण कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं 20 लाभार्थियों को परिचय पत्र प्रदान किया।उन्हांेने इस अवसर पर जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही दवाई, पढ़ाई, सिचाई तीनों माफ हंै। उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के किसी भी प्रदेश में ऐसी जनहितकारी योजनाएं संचालित नहीं है। हमारी सरकार ने अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत को दुगुना करते हुए 45 सौ की जगह 9 हजार एवं 9 हजार की जगह 18 हजार कर दी है।

  इस अवसर पर लो.नि.वि. मंत्री के साथ प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया, भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह आदि ने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि देश की अन्य किसी भी प्रदेश की सरकार ने किसानों, गरीबों एवं अल्कियतों के लिए इतनी योजनाएं संचालित नही की।