विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 हराया 

इपोह : न्यूजीलैंड ने विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 3.1 से हराकर दूसरी बार सुल्तान अजलन शाह कप हाकी खिताब जीत लिया।

न्यूजीलैंड की जीत के नायक गोलकीपर डेवोन मैनचेस्टर रहे। निर्धारित 60 मिनट के भीतर दोनों टीमों का स्कोर 2.2 था।

न्यूजीलैंड के लिये दोनों गोल एंडी हैवर्ड (पांचवां मिनट, 58वां) ने दागे जबकि आस्ट्रेलिया के लिये गोल जैकब वेटन (50वां) और निकोलस बजोन (60वां) ने किये।

अंतर तस्मानिया प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने मैच लगभग जीत ही लिया था जब हूटर से दो मिनट पहले हैवर्ड ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। आस्ट्रेलिया ने हालांकि हार नहीं मानी और बजोन ने आखिरी मिनट पर गोल करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक खिंचा।

शूटआउट में आस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ वेटोन ने गोल किया जबकि न्यूजीलैंड के लिये डेनियल बीएले, एडी ओकेंडेन और आरान जेलवस्की ने गोल दागे।

न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2012 में खिताब जीता था। इस हार के साथ ही आस्ट्रेलिया का खिताब की हैट्रिक का सपना भी टूट गया। पिछली दो बार आस्ट्रेलिया ने ही यहां खिताब जीता था।