श्रेणियाँ: कारोबार

एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर घटाई

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नये ग्राहकों के लिये आवास ऋण में 0.25 प्रतिशत तक की आज कटौती की घोषणा की। प्रतिद्वंद्वी बैंक एचडीएफसी लि. के कदम के बाद बैंक ने यह घोषणा की है।

आवास ऋण पर ब्याज दर में कटौती 10 अप्रैल से आधार दर में की गयी 0.15 प्रतिशत की कटौती की तुलना में अधिक है। नई दरें कल से प्रभावी होंगी। बैंक ने बयान में कहा कि आवास ऋण लेने वाली महिला ग्राहकों के लिए अब ब्याज दर 9.85 प्रतिशत होगी। कटौती से पहले यह दर 10.1 प्रतिशत थी। अन्य कर्जदारों के लिये आवास ऋण पर नई दर 9.9 प्रतिशत रखी गयी है जो पहले 10.15 प्रतिशत थी।

इससे दो दिन पहले मकान के बदले कर्ज देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी लि. ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर 0.2 प्रतिशत घटाकर 9.9 प्रतिशत कर दी थी। दिसंबर, 2014 की स्थिति के अनुसार एसबीआई ने 1,52,905 करोड़ रुपये का आवास ऋण दे रखा था जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का आवास ऋण 1,35,129 करोड़ रुपये था। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी ने पिछले साल के अंत तक 2,19,951 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा था जबकि 31 दिसंबर 2013 को यह 1,92,284 करोड़ रुपये था।

एसबीआई ने कहा, महिला ग्राहकों के लिए ‘हर घर’ के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर 10.10 प्रतिशत व अन्य के लिए 10.15 प्रतिशत थी। बैंक ने आधार दर कम कर 9.85 प्रतिशत कर दी।

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक जे लक्ष्मी ने कहा, हमने नये कर्ज लेने वालों के लिये ब्याज दर में (आधार दर में की गयी 0.15 की कटौती के अतिरिक्त) 0.10 प्रतिशत की कटौती का निर्णय किया है। इसमें कहा गया है कि इस लाभ को लेने के लिए महिला ग्राहक एकमात्र आवदेक या पहली सह आवेदक और संपत्ति की एकमात्र या पहली सह स्वामी होनी चाहिए। एसबीआई के मौजूदा फ्लोटिंग रेट आवास ऋण ग्राहकों के लिए भी ब्याज दर को बैंक की आधार दर 9.85 प्रतिशत के अनुरूप कम किया गया है। यह दर 10 अप्रैल से प्रभावी होगी।

एसबीआई ने कहा कि 30 साल तक के आवास ऋण के लिए प्रति लाख ईएमआई महिलाओं के लिए हर घर के तहत 867 रुपये मासिक होगी। अन्य के लिए यह 871 रुपये मासिक होगी। पहले यह 885 और 889 रुपये थी।

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024