रामपुर। उत्तरप्रदेश में धर्म परिवर्तन को लेकर सियासत जारी है। प्रदेश के रामपुर में वाल्मीकि समाज के 800 लोगों ने सामूहिक धर्मपरिवर्तन की धमकी दी है। दरअसल नगरपालिका ने बाल्मीकि बस्ती को तोड़ने का अल्टीमेटम दिया है जिससे वहां रह रहे लोगों में गुस्सा है।

यूपी के मंत्री आजम खान के इलाके रामपुर में 800 लोगों ने मुस्लिम धर्म कबूल करने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने 14 अप्रैल की तारीख भी तय की है। दरअसल करीब 27 साल पुरानी दलित बस्ती तोड़ने के लिए नगरपालिका ने निशान लगा दिया है जिससे पूरी बस्ती के लोगों में गुस्सा है। नाराज लोगों ने सूबे के कैबिनेट मंत्री आज़म खान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

बता दें कि नगरपालिका दलित बस्ती के पास एक शॉपिंग मॉल बना रही है और सड़क बनाने के लिए वो अतिक्रमण हटाना चाहती है। वहीं बस्ती वासियों का कहना है कि हम यही पर पले बड़े है और 50 साल से रह रहे है। यहां से कैसे हटा सकते है। उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग वाल्मीकि है और 14 तारीख को हम धर्म परिवर्तन कर रहे है।