मुंबई। एमआईएम सांसद अकबरुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को उनके ही घर में ललकारा है। ओवैसी ने उद्धव ठाकरे को सिर्फ अपने घर का शेर करार दिया। इसके साथ ही ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन सांसद ओवैसी ने ठाकरे को हैदराबाद जाने की भी चुनौती दी।

ओवैसी बांद्रा ईस्ट सीट पर 11 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार रात एक चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान ओवैसी ने ललकारते हुए कहा कि अगर आप (उद्धव) शेर हैं तो शेर बाहर क्यों नहीं निकल रहा? यह किस तरह का शेर है जो अपने घर मुंबई और महाराष्ट्र में ही रहता है।

ओवैसी ने कहा कि हम तो पूरे भारत में घूमते हैं। अगर आप में हिम्मत है तो आपको हैदराबाद आना चाहिए। उद्धव ठाकरे हमें हैदराबाद वाले कहा करते हैं। पर आप नादान और नासमझ हैं। आपका पूरा जीवन आपके पिता के साए में बीता है। हम हैदराबाद से नांदेड़ आते हैं और फिर औरंगाबाद और बायकुला।

विधानसभा चुनाव में एमआईएम उम्मीदवारों ने औरंगाबाद और बायकुला सीट पर जीत दर्ज कर हलचल मचा दी थी। इस पार्टी को कोई मुकाबले में नहीं मान रहा था। खास तौर पर इस जीत ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी थी।