लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने राज्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को पूर्व में मिल रही पेंशन 8,811 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकार 12,000 रूपये प्रतिमाह तथा आपातकालीन अवधि (25.06.1975 से 21.03.1977) में मीसा/डी0आई0आर0 में जेल में निरूद्ध प्रदेश के राजनैतिक बन्दियों/लोकतन्त्र सेनानियों को स्वीकृत सम्मान राशि 6000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 10,000 रूपये प्रतिमाह कर दी है। यह वृद्धि 01 अप्रैल 2015 से प्रभावी होगी। इस संबंध में आज शासनादेश जारी कर दिये गये हैं।

यह जानकारी देते हुए राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चोधरी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अब प्रतिमाह जो बढ़ी हुयी 12,000 रूपये पेंशन की धनराशि मिलेगी उसमें 4,350 रूपये पेंशन, 7,177 रूपये मंहगाई राहत (165 प्रतिशत) तथा 473 रूपये विभिन्न प्रयोजनों हेतु अनुमन्य धनराशि के रूप में शामिल हैं।