लखनऊ। जनता परिवार का जल्द ही विलय होने वाला है। और सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव नई पार्टी के मुखिया बनेंगे। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मुलायम सिंह यादव प्रस्तावित नए दल के नेता होंगे। सभी दलों के लोगों ने मुलायम जी को चुना है। नए दल के चुनाव चिन्ह, नाम आदि चीजों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

नई पार्टी की घोषणा के लिए मुलायम सिंह यादव अगले हफ्ते जनता परिवार के सभी दलों की बैठक बुलाएंगे। इससे पहले मुलायम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेडीडू अध्यक्ष शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद ने सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद विलय पर अपनी अपनी सहमति दे दी।

केसी त्यागी ने कहा कि विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस समय लोकसभा में समाजवादी पार्टी के 5 सदस्य, आरजेडी के 4 और जेडीयू, और इनेलो के दो-दो सदस्य हैं। निचले सदन में इनके केवल 15 सदस्य हैं। राज्यसभा में सपा के 15 जबकि जेडीयू के 12 और इनेलो, जदएस के साथ राजद के एक-एक सदस्य हैं।