मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को जब आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी, तो फील्ड अपायर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना के लिए भी वह एक खास लम्हा होगा। आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मैच में फील्ड अंपायरिंग के लिए उतरने के साथ धर्मसेना एक अनोखी उपलब्धि हासिल करेंगे। धर्मसेना ऎसे पहले अंपायर होंगे जो बतौर खिलाड़ी विश्व कप फाइनल खेलने के बाद अंपायर के रूप में भी विश्व कप फ ाइनल मैच का हिस्सा बनेगा।

धर्मसेना ने विश्व कप-1996 के फाइनल में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया था और अब वह अंपायर के रूप में एक फाइनल का हिस्सा होंगे। मैच के दूसरे फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबरो होंगे। रिचर्ड पिछले दो साल से लगातार विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायर हैं। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को तीसरे अंपायर जबकि इंग्लैंड के इयान गुल्ड को चौथे अंपायर के तौर पर नियुक्त किया गया है। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे।