श्रेणियाँ: लखनऊ

अखिलेश की लैपटॉप परियोजना में कई विसंगतियां: कैग

लखनऊ। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(कैग)ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार द्वारा 2012-14 के दौरान विद्यार्थियों को वितरित करने के लिए लैपटाप और टैबलेट की खरीद में की गयीं अनेक अनियमितताओं और विसंगतियों को उजागर किया हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ने टैबलेट खरीदने में धन की बर्बादी की जबकि लैपटाप की खरीद के लिए अतिरिक्त बजटीय प्रावधान किये गये। कैग ने इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर सरकार के खिलाफ अनेक कडी टिप्पणियां की हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट में प्रावधान किये जाने और निविदाओं को अंतिम रूप देने के बावजूद दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को टैबलेट नहीं दिये गये।

कैग की 31 मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए सामान्य और सामाजिक क्षेत्र की रिपोर्ट पेश की गयी। कैग ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2012-14 के दौरान धन के अतिरिक्त प्रावधान किये, जिसमें से 2020.85 करोड रूपये खर्च नहीं किये गय,े जबकि 593.33 करोड़ रूपये निजी खाते में बगैर खर्च के पडे रह गये। इस योजना के लिए 5441.61 करोड रूपये मंजूर किये गये। जिसमें से 3420.76 करोड़ रूपये ही लैपटाप की खरीद में खर्च किये गये। रिपोर्ट में पर्याप्त बजटीय धन उपलब्ध होने के बावजूद दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को टैबलेट न दिये जाने पर कडी टिप्पणी की गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है 26.62 लाख टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया में 60.05 लाख रूपये बर्बाद किये गये। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हालांकि दावा किया कि लैपटाप वितरण योजना में कोई अनियमितता नहीं की गयी है।

कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अनुमानित 18.90 लाख विद्यार्थियों के बजाय 14.81 लाख विद्यार्थियों के ही लैपटाप खरीदे गये। इनमें से 14.35 लाख लैपटाप वितरित किये गये। इससे 4.55 लाख पात्र विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण योजना का लाभ नहीं मिल सका। रिपोर्ट के अनुसार लैपटाप की गणना में चार जिलों (अलीगढ,आजमगढ,बिजनौर,मुरादाबाद) में 41 लाख रूपये की कीमत के 215 लैपटाप कम पाये गये। 

कैग ने योजना के तहत विद्यार्थियों की पहचान न किये जाने पर कड़ी आपत्ति की है। रिपोर्ट में विद्यार्थियों को वितरित नहीं किये गये 45,803 लैपटाप का उपयोग करने के तत्काल कदम उठाने का सुझाव दिया गया है। इसमें विद्यार्थियों को वितरित किये गये 14.35 लाख लैपटाप का उपयोग किये जाने की एक निगरानी तंत्र विकसित करने का सुझाव दिया गया है, जिससे पता चल सके कि योजना का उद्देश्य पूरा हो रहा है या नहीं। 

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024