श्रेणियाँ: कारोबार

कोयला ब्लॉक: सरकार ने रद्द कीं जिंदल और बालको की बोलियाँ

नई दिल्ली : सरकार ने बोली लगाने में साठगांठ की चर्चा के बीच जिंदल स्टील एण्ड पावर और बाल्को की चार कोयला ब्लॉक के लिये लगाई गई बोली निरस्त कर दी और कहा कि वह विचार विमर्श के बाद ही इन खानों के बारे में कोई अंतिम निर्णय लेगी।

कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा, कोयला विभाग इन निरस्त की गई खानों के बारे में अंतिम निर्णय लेगा, इस पर सोच विचार किया जायेगा और उसके बाद निर्णय होगा। कोयला मंत्रालय ने कल देर रात जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड :जेएसपीएल: और बाल्को की चार ब्लॉक की बोली को खारिज कर दिया। ऐसी चर्चा थी कि इन ब्लॉक के लिये हाल में लगाई गई बोली में साठगांठ की गई। यह पूछे जाने पर कि इन कोयला ब्लॉक की फिर से नीलामी की जायेगी या फिर इन्हें कोल इंडिया को दे दिया जायेगा, गोयल ने कहा विभाग इसके बारे में फैसला करेगा।

गोयल यहां इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स के एक कार्यक्रम में अलग से संवाददाताओं से बात कर रहे थे। सरकार हाल में हुई कोयला ब्लॉक की नीलामी में से नौ कोयला ब्लॉक की बोलियों की फिर से जांच कर रही थी। इनमें वे कोयला ब्लॉक भी हैं जिनमें जेएसपीएल और बाल्को सबसे उंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरीं।

कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कल रात ट्वीट कर कहा, गारे पाल्मा चार-एक, चार-दो, चार-तीन और तारा कोयला ब्लाकों के लिये बोलियां स्वीकार नहीं की गई। जेएसपीएल इनमें से गारे पाल्मा चार-2, गारे पाल्मा चार-3 और तारा कोयला ब्लॉक के लिये सफल बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी जबकि भारत एल्यूमीनियम कंपनी (बाल्को) ने गारे पाल्मा चार-1 के लिये बोली लगाई।

अनिल स्वरूप ने कहा कि चार को छोड़कर अन्य पांच ब्लॉक के लिये बोलियों को स्वीकार कर लिया गया है। इस तरह की रिपोर्ट आई थी कि कुछ बोलीदाता संबंधित खानों के दाम कम रखने के लिये आपस में साठगांठ कर सकते हैं।

स्वरूप ने इससे पहले कहा था, कोयला खानों की दूसरी अनुसूची में हम चार कोयला खानों को देख रहे हैं जबकि तीसरी अनुसूची में हम पांच को देख रहे हैं.. प्रथम दृष्टया हमें लगा कि इसका पुनरीक्षण होना चाहिये। इसलिये इसकी फिर से जांच की गई, बस यही बात है। इसके अलावा मर्की मंगली-तीन कोयला ब्लॉक जिसके लिये बी.एस. इस्पात ने सबसे उंची बोली लगाई की बोलियों की भी फिर से जांच हुई।

अनिल स्वरूप ने हालांकि, इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले में साठगांठ अथवा इस तरह की अन्य बातों की जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था, मैंने इस मामले में आम तरीके से अलग दिखने की बात की है। एक प्रक्रिया है पैटर्न है और यदि कोई इससे बाहर दिखता है तो उसमें जांच की आवश्यकता है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024