मुंबई। तीन साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैचों के दौरान हुए झगड़े में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान मुश्किल में फंस गए हैं। बाल आयोग ने शाहरुख खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शाहरुख खान पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों के सामने गाली-गलौज की जिससे उन्हें मानसिक चोट पहुंची।

गौरतलब है कि 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक आईपीएल मैच के बाद शाहरुख खान की स्टेडियम के स्टाफ से कहासुनी हो गई थी। मैच के बाद शाहरुख अपने बच्चों व कुछ अन्य बच्चों के साथ मैदान पर जा रहे थे। उन्हें रोका गया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जिसमें गाली गलौज भी हुई।

मामला इतना बढ़ा कि शाहरुख का वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश ही प्रतिबंधित कर दिया गया लेकिन उस मामले में अब बाल आयोग ने लंबी सुनवाई के बाद मुंबई पुलिस को शाहरुख खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। एफआईआर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2006 के तहत दर्ज की जानी है। आयोग ने अब तक इस मुद्दे पर एफआईआर दर्ज न किए जाने के जांच के भी आदेश दिए हैं।