लखनऊः ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में वाई-फाई सेवा  शुरू हो गयी। कुलपति प्रो0 ख़ान मसऊद अहमद ने आज नवस्थापित कम्प्यूटर लैब एवं  वाई-फाई सेवा का उदघाटन किया। 

 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं प्रध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कुलपति ने कहा कि परिसर के वाई-फाई युक्त होने से छात्र-छात्रों को इन्टरनेट के माध्यम से उच्च शिक्षा  के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।  साथ ही उन्होने यह आशा व्यक्त की कि इन्टरनेट के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे नये क्रिया-कलापों की जानकारी भी प्राप्त होगी।