नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी सिगरेट मेकर कंपनी आईटीसी ने सिगरेट के दामों में एक साथ ही 21 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं। आम बजट 2015-16 में घोषणा के बाद सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, जिसके चलते कंपनी ने भी यह कदम उठाया है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बजट में 65 मिलीमीटर लंबी सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी 25 फीसदी और 65 मिलीमीटर से लंबी सिगरेट पर 15 फीसदी बढ़ा दी थी। यह लगातार चौथी बार है जब बजट में तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है। 

एक नेशनल अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सब-65 मिलीमीटर सिगरेट के दामों में 16 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि रेगुलर, लॉन्ग और किंग साइज सिगरेट के दामों में 13 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से 20 क्लासिक्स का पैक अब 180 रूपए की बजाए 218 रूपए का मिलेगा। वहीं लूज सिगरेट अब 10 रूपए की बजाए 11 से 12 रूपए की मिलेगी। 

इसी तरह 20 सिगरेट का आईटीसी क्लासिक का पैक अब 190 रूपए की बजाए 218 रूपए का, गोल्डफ्लेक किंग्स (10 सिगरेट का पैक) अब 95 रूपए की बजाए 109 रूपए का और इसी का 20 सिगरेट का पैक अब 220 रूपए की बजाए 250 रूपए का मिलेगा, वहीं नेवी कट 69 रूपए की बजाए अब 78 रूपए का मिलेगा। आईटीसी की सबसे महंगी सिगरेट इनसिग्निया की कीमतें 20 प्रतिशत बढ़ गई हैं। इसका 20 सिगरेट का पैक अब 300 रूपए का मिलेगा।