नई दिल्ली : कोयला घोटाला मामले में आरोपी के तौर पर समन किये गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उन्हें सभी तथ्यों के साथ अपने मामले को सामने रखने का मौका मिलेगा और भरोसा जाहिर किया कि सच सामने आएगा।

अदालत के आदेश के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘बेशक, मैं दुखी हूं लेकिन यह जिंदगी का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है मैं कानूनी जांच के लिए तैयार हूं..मुझे भरोसा है कि सत्य सामने आएगा और मुझे सभी तथ्यों के साथ अपने मामले को सामने रखने का मौका मिलेगा।’ इससे पहले दिन में एक विशेष अदालत ने ओडिशा में 2005 में तालाबीरा-2 कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े कोयला घोटाला के एक मामले में सिंह के साथ ही उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख और तीन अन्य को आरोपी के तौर पर समन जारी किए और आठ अप्रैल को पेश होने के लिए कहा।