नेपियर : न्यूजीलैंड ने मैकलीन पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की लगातार पांचवीं जीत है जबकि अफगानिस्तान टीम को चौथी हार।

अफगानिस्तान को 186 रन के योग पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल (57), कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (42), केन विलियमसन (33), रॉस टेलर (नाबाद 24) और ग्रांट इलियट (19) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 36.1 ओवरों में चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले, अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैन ऑफ द मैच चुने गए डेनियल विटोरी (18-4) और ट्रेंट बाउल्ट (34-3) की उम्दा गेंदबाजी के आगे 47.4 ओवर ही खेल सकी. उसके लिए हालांकि समीउल्लाह सेनवारी और नजीबुल्लाह जादरान ने अर्धशतक लगाए।