लखनऊ:
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने हर वर्ष की भांति अपनी अवकाश तालिका 2023 घोषित कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया वर्ष 2023 में कुल 75 दिन मदरसे बंद रहेंगे। वार्षिक अवकाश रमज़ान और ईद-उल-फित्र मिला कर 36 दिन का होगा। मदरसे में साप्ताहिक अवकाश जुमा यानी शुक्रवार को होगा। डॉ. जावेद ने कहा कि उपरोक्त अवकाशों के अतिरिक्त 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश अध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को देय होगा। मदरसे के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य क्रमशः 2-2 अर्थात कुल 4 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं। राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा लेकिन शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मदरसे में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। डॉ. जावेद ने बताया कि समय समय पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक ठंड अथवा अत्यधिक गर्मी व अन्य किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण स्थानीय स्तर पर घोषित किए जाने वाले अवकाश मदरसों पर भी लागू होंगे। कोविड-19 की महामारी के बचाव अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा। डॉ. जावेद ने यह भी स्पष्ट किया कि 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक मदरसों का समय प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक व मध्यावकाश पूर्वान्ह 11 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा। 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक मदरसों का समय प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक व मध्यावकाश मध्यान्ह् 12 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक रहेगा।