2020 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है. केरल को छोड़कर पूरे भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.26 लाख से 24.33 लाख रुपये तक है. Toyota Innova Crysta को पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था. कंपनी अब तक इस गाड़ी की 8.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. सेकंड जनरेशन Innova Crysta को 2016 में पेश किया गया.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का नया 2020 वर्जन कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है. इसके एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव हैं. अभी MPV सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा की बाजार हिस्सेदारी 43 फीसदी है. जहां तक इंजन विकल्प का सवाल है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के नए वर्जन में भी 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. ट्रांसमिशन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड AT रहेंगे. 2.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प भी समान ट्रांसमिश विकल्पों के साथ मौजूद रहेगा.

नई Innova Crysta तीन ग्रेड GX, VX और ZX में उपलब्ध होगी. ये 8 सीट और 7 सीट के साथ उपलब्ध होंगे. नई इनोवा क्रिस्टा में नए स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन एक्सटीरियर कलर की पेशकश की गई है. फ्रंट ग्रिल अब पियानो ब्लैक फिनिश और क्रोम सराउंड के साथ है. फ्रंट बंपर की स्टाइल में बदलाव है. अलॉय व्हील्स की डिजाइन नई है. गाड़ी के टॉप ट्रिम्स डायमंड कट फिनिश्ड अलॉय व्हील्स के साथ आएंगे.

2020 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के अंदर नया मॉडर्न व पहले से बड़ा स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. एमपीवी में वैकल्पिक एक्सेसरी के तौर पर कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं, जैसे रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियोफेन्सिंग, लास्ट पाकिंग की लोकेशन आदि. नई Innova Crysta के सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट आदि शामिल रहेंगे. अब इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर्स को भी जोड़ा गया है और इसके लिए साथ में डिस्प्ले भी है.