लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश के अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण वाले हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 402 पहुंच चुकी हैं। वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 31 हजार वाहनों को जब्त किया जा चुका है इससे पहले ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से अपनी बहुमंजिला सोसायटी के फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल जोन) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी- प्रथम में स्थित साया जोन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले 65 वर्षीय सुभाष चंद्र ने रविवार तड़के नौवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। जिसके चलते कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र को कोरोना वायरस का ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है। क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है, हालांकि जरुरी सेवाओं के लिए प्रशासन ने छूट दी है।