डीएम व एसपी ने किया हाॅट स्पाॅट जोन का निरीक्षण, दिये सख्त निर्देश

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: बहराइच में अलग-अलग क्षेत्रों में आठ कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद से जहां जिला व पुलिस प्रशासन के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी। वहीं आज एक और संदिग्ध कोरोना मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले मेें कोरोना मरीजो की संख्या नौ हो गई है। डीएम व एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने कोरोना मरीज के गांव का तत्काल दौरा किया और हाॅट स्पाॅट घोषित कर अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया। साथ ही हाॅट स्पाट जोन में निगरानी व व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारियों व नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी।

बहराइच जिले में विगत दो दिन पूर्व राम मनोहर लोहिया अस्पताल से आयी जांच रिपोर्ट में आठ मरीजो की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया था और नगर समेत जिले के प्रत्येक क्षेत्र में लाकडाउन के निर्देशो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जारी किये गये थे। साथ ही कोरोना पाजिटिव मरीजो के सम्पर्क में आये लोगो की पहचान कर उन्हें क्वारन्टाइन किये जाने के साथ ही उनके सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही कोरोना मरीजो के सम्बन्धित क्षेत्रों (मोहल्लो/गांवो) कोे विसंक्रमित करने के लिये नगर पालिका कर्मियों द्वारा क्षेत्र को सेनेटराइज्ड कराने का कार्य शुरू कर दिया था।

वहीं 25 अप्रैल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से आयी रिसिया के लखैया जदीद निवासी 25 वर्षीय एक युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। जिसके बाद आनन-फानन मेें डीएम व एसपी ने तत्काल प्रशासनिक अमले के साथ लखैया जदीद गांव का दौरा कर उसे हाॅट स्पाॅट/कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया। डीएम व एसपी ने पूर्व में हाॅट स्पाॅट घोषित चमारनपुरवा का भी दौरा किया और इन गावंो मे कोरोना फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु बैरीकेटिंग लगाकर सभी प्रकार आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगा दिया। साथ ही प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये। उन्होने हाॅट स्पाॅट/कन्टेनमेन्ट जोन मेें प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग की निगरानी व क्षेत्रीय लोगो की सुविधाओ हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा नोडल पुलिस अधिकारी/सहायक नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर राम चन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, सीएमओ डाॅ. सुरेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, कोविड-19 नोडल डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, बीडीओ रिसिया रवि शंकर प्रधान, सी.डी.पी.ओ. रिसिया ऐश्वर्या मिश्रा, थानाध्यक्ष पी.पी. पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, एडीएचईआईओ बृजेश सिंह व डी.टी.एम. डाॅ. पियूष आदि मौजूद रहे।